Virat Kohli Son:
जैसे कि आप सब जानते ही हैं कि कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के दूसरे बच्चे के जन्म को लेकर काफी खबरें उड़ रही थी और इस बात को लेकर उनके फैंस भी काफी दुविधा में थे लेकिन अब उनके फैंस का इंतजार खत्म हुआ है.

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 20 फरवरी को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की पुष्टि की है कि 15 फरवरी को बेबी बॉय ने जन्म लिया है जिसका नाम अकाय रखा है.
View this post on Instagram
akaay name meaning? अकाय नाम का अर्थ?
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के एक और प्यारे बच्चे का आगमन हुआ है विराट कोहली के घर एक लड़के ने जन्म लिया है जिसका नाम अकाय रखा है.
हिंदू ग्रंथ के अनुसार अकाय नाम का अर्थ एक सच्चा निराकार पुरुष है ,और अकाय नाम का एक और अर्थ भी है ईश्वर के समान या ब्रह्म रूपी, तुर्की में अकी नाम का अर्थ नियर टू फुल मून है यानी कि एक ऐसा चंद्रमा जो रात में सूरज की तरह दिखाई देता हो,