Oneplus 12 Launch in India: आपका स्वागत है एक और नए आर्टिकल में। वनप्लस ने लांच किया अपना नया धमाकेदार फोन जिसे की Oneplus 12 के नाम से पेश किया है। आज हम इस आर्टिकल में वनप्लस 12 के बारे में जानेंगे। सारी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए इस लेख के अंत तक बन रहे।
Oneplus 12 Launch Date in India:
Oneplus कंपनी ने लांच किया अपना नया स्मार्टफोन Oneplus 12 जिसका की बेसब्री से लोगों को इंतजार था. बहुत जल्द यह मोबाइल भारतीय मार्केट में लांच होने वाला है. वनप्लस अपने इस नए फोन Oneplus 12 launch Date in India कि तो यह फ़ोन 30 जनवरी को भारतीय बाजार में उतारेगी . अगर आप भी इस फोन को खरीदने का मन बना रहे हैं तो इसकी स्पेसिफिकेशन को जरूर जान ले.
Oneplus 12 Processor:
Oneplus कंपनी के नए स्मार्टफोन Oneplus 12 के प्रोसेसर की तो इसमे आपको Qualcomm Snapdragon 8GEN 3 processor देखने को मिलेगा । और साथ ही 12GB RAM 256GB Internal Storage के साथ देखने को मिलेगा ।
Oneplus 12 Display:
अगर हम बात करें Oneplus 12 Display की तो इसमे आपको 6.82 इंच का LTPO AMOLD डिस्प्ले दिकने को मिलेगा । और साथ ही 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा । इसकी display का रेजुलेशन साइज 1440×3168 पिक्सेल का है । इस फ़ोन में Corning Gorilla Glass Victor 2 सेफ्टी गिलास देखने को मिलेगा ।
Oneplus 12 Camera:
Oneplus के नए स्मार्टफोन मे अगर हम कैमरा की बात करें तो इसमे आपको 32MP का wide Angle selfi Camera देखने को मिलेगा जिससे की आप 50MP का Wide Angle Primary Camera, 48MP का Ultra wide Angle camera , 64MP periscope (upto 3x Zoom) जिससे की आप 8k @24fps पर वीडियो रेकर्ड कर सकते है।
Oneplus 12 Battery:
Oneplus 12 मे अगर हम बैटरी की बात करें तो इसमे आपको 5400mAh की बड़ी बेटरी लाइफ देखने को मिलेगा। जिसमे आपको 100W का फ़ास्ट चार्जर और USB Type-C पोर्ट के साथ देखने को मिलेगा । जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर 6-7 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते है ।
Oneplus 12 Network & Connectivity:
Oneplus 12 में आपको 2 स्लॉट nano SIM 5G Support के साथ देखने को मिलेगा ।
Oneplus 12 Price in India:
अगर हम बात करें Oneplus 12 price in India कि तो भारतीय बाजार में आपको 64,999 रुपए तक देकने को मिलेगा।
तो दोस्तों यह हमने इस आर्टिकल मे Oneplus 12 स्मार्टफोन को सारी स्पेसिफिकेशन के बारे में जाना है उम्मीद करते है आपको सारी जानकारी पसंद आई होगी। ऐसी ही और नई नई जानकारी के लिए बने रहे न्यूज़ आज कि के साथ।