News Aaj ki

newsaajki

Jee Mains 2024 admit card
Education

Jee Mains 2024 admit card: जे इ इ मेन 2024 एडमिट कार्ड Download करें

Jee Mains 2024 admit card: दोस्तों राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Mains) 2024 सेशन 1 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है तो आईए जानते हैं जेईई मेंस 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें।

Jee Mains 2024 admit card
Jee Mains 2024 admit card

Video Dekhen:

Jee Mains 2024 admit card Dowanload link :

जेईई मेंस परीक्षा 2024 में बैठने वाले छात्र अधिकारी वेबसाइट jeemain.nta.ac.in. पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं बीटेक और बी के पेपर 27293031 जनवरी और 1 फरवरी को आयोजित होने वाले हैं जबकि पेपर 2a और 2b की परीक्षा 24 जनवरी को दूसरी शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. जेईई मेंस 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

  1.  सबसे पहले jeemain.nta.ac.in पर जाएं

2. इसके बाद JEE(Main) 2024 : Download Admit Card B.Arch/B.Planning (Click) पर क्लिक करें

3. इसके बाद एप्लीकेशन नंबर,

जन्मतिथि ,

सिक्योरिटी पी, भर दें आपका एडमिट कार्ड खुलकर आ जाएगा इसे डाउनलोड कर लें.

आप भी एग्जाम देने जाने वाले हैं तो इस नोट को जरूर पड़लें

जेईई मेंस परीक्षा के दौरान एजेंसी द्वारा शक्ति भारती जाएगी अगर कोई भी छात्र चीटिंग करता हुआ पकड़ा गया तो उसका एग्जाम कैंसिल कर दिया जाएगा साथ ही सख्त कार्रवाई भी होगी यहां तक की परीक्षा के दौरान टॉयलेट ब्रेक के बाद भी छात्रों की तलाशी ली जाएगी और बायोमेट्रिक सिस्टम से दोबारा एंट्री लेनी होगी एजेंसी इस बात का ध्यान रखेगी की परीक्षा में अनुचित साधनों के उपयोगी का प्रोक्सी उपस्थित के कोई मामले ना हो।

 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *