Bigg Boos 17 Winner 2024: मुनव्वर फारुकी ने जीता बिग बॉस 17, नई कर के साथ मिले इतने लख रुपए
Bigg Boos 17 Winner 2024: आपका स्वागत है हमारे इस नए आर्टिकल में जिसमें हम जानेंगे बिग्ग बोस 17 विनर (Bigg Boos 17 Winner 2024) के बारे में अगर आप भी जानना चाहते हैं कि बिग बॉस तारा किसने जीता है और विजेता कोई नाम के तौर पर कितने लाख रुपए मिले हैं तो बन रहे हमारे साथ.
Bigg Boos 17 Winner 2024:
बिग बॉस 17 का वह पल आ गया है जिसका सभी को इंतजार था. बिग बॉस 17 सीजन के विजेता की घोषणा हो चुकी है. बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फारुकी है जिन्होंने अभिषेक को हराकर बिग बॉस का पहला ख़िताब अपने नाम किया है।
मुनव्वर को मिले इनाम में इतने लख रुपए और यह कर:
बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फारुकी जिन्होंने बिग बॉस का खिताब जीता है इन्हें इनाम के तौर पर ट्रॉफी के साथ 50 लख रुपए की नकद राशि और ब्रांड न्यू हुंडई क्रेटा इनाम के तौर पर मिली .है
मुनव्वर फारुकी कौन है ? Who is Munawar Faruqi?
बिग बॉस के विजेता मुनव्वर फारूकी एक फेमस स्टैंड अप कॉमेडियन है जो की काफी फेमस है और लोग इनकी कॉमेडी को काफी पसंद भी करते हैं और यूट्यूब पर भी इनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है यूट्यूब पर उनके चार मिलियन से ज्यादा के सब्सक्राइबर हैं मुनव्वर की तीन बहने हैं और उनके पिता का नाम इकबाल फारूकी है और उनकी माता का नाम ज्ञात नहीं है इनके पिता एक ड्राइवर थे.