Bharat Band 16 Feb: कौन-कौन सी सेवाएं और कितने बजे तक रहेगा भारत बंद

किसानों के दिल्ली चलो मोर्चे के बीच संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने 16 फरवरी को भारत बंद का आवाहन किया है

16 फरवरी को यह हड़ताल सुबह 6:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक चलेगी. इस दिन सभी राजमार्ग बंद रहेंगे

इस हड़ताल को लेकर किसानों की क्या मांगे हैं?

उन किसानों के लिए पेंशन, फसलों के लिए ऍमएसपी, पूरी पेंशन योजना लागू करने और श्रम कानून में संशोधन को वापस लेने, पीएसयू का निचिकरण नहीं करना, कार्य बल का अनुबंधिकरण नहीं करना, रोजगार की गारंटी देने आदि किसानों की मांग में शामिल है,

भारत बंद के दौरान कौन-कौन सी सेवाएं बंद रहेगी?

परिवहन कृषि गतिविधियों, मनरेगा ग्रामीण कार्य, नीची कार्यालय, दुकान और ग्रामीण औद्योगिक व सेवा क्षेत्र के संसाधन बंद रहेंगे। हड़ताल के दौरान आपातकालीन सेवाएं जैसे कि एंबुलेंस का संचालन। विवाह, मेडिकल दुकान, बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्र आदि को नहीं रोका जाएगा।