Moto G24 Power Launch Date in India: मोटो कंपनी लेकर आ चुकी है अपने कस्टमर के लिए एक नया धमाकेदार बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन जिसकी कीमत 10000 से नीचे होने वाली है जिससे कि र के Moto G24 Power नाम से लांच करने वाली है. अगर आप भी जानना चाहते हैं Moto G24 Power Launch Date in India तो बने रहें लेख के अंत तक.
Moto G24 Power Launch Date in India:
मोटा लेकर आ रहा है अपना नया धमाकेदार स्मार्टफोन मोटो Moto G24 Power अगर फीचर के मामले में इसकी कीमत की बात करें तो काफी कम है. जिससे कि आपको Media Tak Helio G85 प्रोसेसर और 6000mAh का बैटरी देखने को मिलने वाला है. अगर आप भी इस फोन को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इसकी स्पेसिफिकेशन जरूर जान ले.
Moto G24 Power Display:
मोटो कंपनी द्वारा लांच होने वाले स्मार्टफोन Moto G24 Power की डिस्प्ले की बात करें तो Moto G24 Power Display में आपको 6.56 inch का बड़ा डिस्प्ले देखने को मिलने वाला है. जो की 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएगा. Moto G24 Power मैं आपको Bezel-less with Punch-hole डिस्प्ले देखने को मिलेगा. जो की काफी मजेदार होने वाला है.
Video:
Moto G24 Power Processor:
Moto G24 Power मैं अगर हम प्रोसेसर के बात करें तो Moto G24 Power Processor में आपको Media Tak Helio G85 का तगड़ा प्रोसेसर देखने को मिलने वाला है। और साथ ही इसमें आपको 4GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज एक्सपेंडेबल Upto 1TB के साथ देखने को मिलने वाला. जो की इतनी कम कीमत में काफी बढ़िया है।
Moto G24 Power Camera:
Moto G24 Power मैं अगर कैमरा की बात करें तो Moto G24 Power Camera में आपको ड्यूल एंगल कैमरा सेटअप देखने को मिलने वाला है, जिसमें आपको 50 MP f/1.8, Wide Angle, Primary Camera और 2 MP f/2.4, Macro Camera देखने को मिलेगा . और इससे आप 1920×1080 @ 30 fps तक का वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं. और साथी अगर हम फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें आपको 16 MP f/2.45, Primary Camera देखने को मिलने वाला है. जिससे कि आप 1920×1080 @ 30 fps तक का वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं.
Moto G24 Power Battery:
मोटा के इस नए स्मार्टफोन Moto G24 Power में अगर हम बैटरी की बात करें तो Moto G24 Power Battery में आपको 6000mAh बड़ा बैटरी लाइफ देखने को मिलने वाला है. जिस्म की आपको 33W Turbo Power Charging, USB Type-c Port के साथ मिलेगा.
Moto G24 Power Network & Connectivity:
Moto G24 Power मैं आपको ड्यूल नैनो सिम पोर्ट देखने को मिलेगा. Moto G24 Power मैं आपको 5G सपोर्ट देखने को नहीं मिलेगा.
Moto G24 Power Price in India:
अगर हम बात करें मोटा के नए स्मार्टफोन Moto G24 Power Price in India की तो खबरों के अनुसार भारतीय मार्केट में इसकी कीमत 8249 रुपए के आसपास होने वाली है.
Moto G24 Power Launch Date in India:
मोटा के नए स्मार्टफोन Moto G24 Power Launch Date in India की बात करें तो यह नया स्मार्टफोन Moto G24 Power भारतीय बाजार में 7 फरवरी रात 12:00 को लांच होने वाला है.
तो दोस्तों आज हम हमने इस आर्टिकल में Moto G24 Power Launch Date in India के बारे में जाना है ऐसे ही और नई-नई जानकारी के लिए बन रहे न्यूज़ आज की के साथ.