Site icon News Aaj ki

CSBE Result 2024 Class 10 12 : सीबीएसई क्लास 10th 12th का आज रिजल्ट घोषित कर दिया जा सकता है, जाने लाइव अपडेट

CSBE Result 2024 Class 10,12
CSBE Result 2024 Class 10,12

CSBE Result 2024 Class 10 12 :

अगर आप भी सीबीएसई के विद्यार्थी है और आपको भी सीबीएसई कक्षा के छात्र हैं और आपको भी (CSBE Result 2024 Class 10,12 ) के रिजल्ट का इंतजार है तो यह जानकारी आपके लिए वरदान साबित हो सकती है बहुत से सोशल मीडिया पर बताया जा रहा है की सीबीएसई क्लास 10th का रिजल्ट 3 मई को घोषित हो सकता है लेकिन बोर्ड की तरफ से (CBSE Class 10 Result 2024 , CBSE Class 12 Result 2024) रिजल्ट को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है अगर हम मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ऐसा कहा जा रहा है कि मई के पहले सप्ताह या दूसरे सप्ताह में किसी भी समय 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित किया जा सकता है।

CSBE Result 2024 Class 10 Decleard :

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से बहुत जल्द दसवीं कक्षा का रिजल्ट घोषित किया जाने की संभावना है, इसी बीच सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट पोर्टल result.cbsc.nic.in  इस समय खुल नहीं रहा है इसे देख ऐसा अनुभव लगाया जा रहा है कि यह रिजल्ट अपलोड करने या तकनीकी प्रिक्रया का हिस्सा हो सकता है, CBSC Board Result 2024 Class 10   का रिजल्ट घोषित होने के बाद विद्यार्थी सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbscresults.nic.in, results.cbsc.nic.in और  cbsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

CSBE Result 2024 Class 12 Decleard :

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से कक्षा 12वीं के रिजल्ट की घोषणा को लेकर एक अपडेट सामने आया है, और अब cbscresults.nic.in अपडेट जारी किया है इसमें यह बताया जा रहा है कि 12वीं कक्षा के नतीजे 20 मई के बाद जारी किए जा सकते हैं।

पिछले साल कैसा रहा था रिजल्ट :

अगर हम वर्ष 2023 की कक्षा दसवीं की परीक्षा की बात करें तो इसमें कुल 93.12 फ़ीसदी विद्यार्थी पास हुए थे और वही 12वीं कक्षा के रिजल्ट की बात करें तो 2023 में 12वीं कक्षा का रिजल्ट 87.33 फ़ीसदी रहा था।

Exit mobile version