बच्चे हों या फिर युवा, सभी के दिलों को लुभाने वाला सैर सपाटा मप्र पयर्टन विभाग के द्वारा विकसित किया गया है। भोपालवासियों और पर्यटकों के लिए झीलों के शहर में यह एक बेहतरीन पिकनिक स्पॉट है। हर उम्र के लोग यहां इंज्वॉय करने आते हैं। खाने-पीने की शानदार व्यवस्था के साथ-साथ टूरिस्ट यहां पैडल बोटिंग का आनंद भी उठा सकते हैं। बच्चों के मनोरंजन के लिए यहां कई तरह के झूले और टॉय ट्रेन भी है।