देश
कुल्लू मनाली में बर्फबारी-बारिश का दौर, तापमान में फिर गिरावट

कुल्लू : ऊंचे क्षेत्र में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश होने से काफी ठंड बढ़ गई है। मंगलवार सुबह भी जिला कुल्लू की ऊंची पहाडि़यों पर बर्फबारी हुई और निचले क्षेत्रों में बारिश हुई। मनाली में बिगड़ैल मौसम के आगे प्रशासन को नतमस्तक होना पड़ रहा है क्योंकि सैलानियों के वाहन बर्फबारी के चलते सड़क में फिसलन होने के कारण स्किड हो रहे हैं, जिससे प्रशासन को इस चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि अटल टनल के साउथ पोर्टल से वाहनों को पर्यटकों को रेस्क्यु कार्य बड़ा मुश्किल रहा, लेकिन सोलंगनाला वाले क्षेत्र से मनाली की ओर वाहनों को रेस्क्यु करने मे उतनी जहदोजहद नहीं करनी पड़ सकती है, लेकिन सड़क पर बर्फबारी भी हो रही है, उससे मुश्किलें बढ़ रही हैं।
07 January, 2021