भोपाल
एक्शन में इलेक्शन कमीशन,बोगस मतदाता सूची में कार्यवाही के दिए निर्देश

भोपाल। कोलारस और मुंगावली उपचुनाव में गड़बड़ मतदाता सूची के मामले में कांग्रेस की शिकायत पर चुनव आयोग अब एक्शन के मूड में है। एक ही मतदाता का नाम एक से ज्यादा जगह दर्ज करने के मामले में आयोग ने संबंधित कर्मचारियों पर कार्यवहा की निर्देश शिवपुरी और अशोक नगर कलेक्टर को दिए है। कलेक्टरों की रिपोर्ट के आधार पर आयोग ने निर्देश जारी किए है। वहीं दोनों जिलों के कलेक्टरों के मुताबिक ये पूरी गड़बड़ी ईओ नेट की धीमी गति होने के कारण फार्म की प्रविष्टि करने पर उसे जमा नहीं होने के कारण हुई है। वहीं आयोग ने ऐसे मतदाता जिनका नाम एक से अधिक बार मतदाता-सूची में शामिल है, उनकी सूची बनाकर मतदान दलों को दिये जाने के निर्देश हैं। इस प्रकार ऐसे मतदाता एक से अधिक स्थानों पर मतदान नहीं कर सकेंगे। उनके नाम पर अन्य व्यक्ति भी बोगस मतदान नहीं कर पायेंगे।
17 February, 2018