कोलारस उपचुनाव हुआ दिलचस्प,भजीते के खिलाफ बुआ ने संभाला मोर्चा
.jpg)
शिवपुरी। कोलारस उपचुनाव मेेें प्रचार की कमान से दूर रहने वाली शिवराज सरकार में मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया अब पार्टी के पक्ष में उतर आई है। कोलारस में पार्टी प्रत्याशी के नामांकन दाखिल करने के कार्यक्रम में सीएम शिवराज और केंद्रीय नरेंद्र सिंह तोमर के साथ कोलारस पहुंची यशोधरा ने लंबा रोड शो किया और लोगों से बीजेपी प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए मार्मिक अपील भी की। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मंत्री यशोधराजे सिंधिया ने कहा कि मैं जब छोटी थी। तब से राजमाता के साथ इस क्षेत्र में आ रही हूँ। यह पूरा क्षेत्र राजमाता का है। इस क्षेत्र से ओमप्रकाश खटीक तीन बार विजयी हुए है। देवेन्द्र जैन भी इस क्षेत्र से जीते हैं। मुख्यमंत्री हमारे साथ है और क्षेत्र की जनता का हमें समर्थन है। जिस तरह हम शिवपुरी जीते है उसी तरह कोलारस भी जीतेंगे। उन्होंने क्षेत्रीय जनता से देवेन्द्र जैन को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। इससे पहले माना जा रहा था कि बीजेपी सरकार में मंत्री यशोधरा यहां पर चुनाव प्रचार नहीं करेंगी। ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रभाव वाले इस क्षेत्र में अब बुआ और भतीजे की बीच चुनावी जंग शुरु हो गई है। लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा कि बुआ और भतीजे के बीच की जंग में किस पार्टी के सिर पर जीत का सेहरा बनता है।