देश
एलओसी पर पाकिस्तान की नापाक हरकत, नागरिकों को निशाना बनाया

नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर के चार जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा से लगे नागरिक इलाकों और सीमा चौकियों पर पाकिस्तानी सैनिकों की फायरिंग और गोलाबारी में दो सुरक्षा बलों और दो नागरिकों की मौत हो गई, जबकि 35 अन्य घायल हो गए। पाकिस्तान सेना ने जम्मू कश्मीर के आरएस पुरा और अखनूर सेक्टर में एक बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए भारी गोलीबारी शुरू कर दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों की भारी गोलाबारी के जरिए अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कठुआ, सांबा और जम्मू जिलों के अर्निया, आरएस पुरा, रामगढ़, सांबा और हीरानगर सेक्टरों में 50 से अधिक गांवों को निशाना बनाया गया।
20 January, 2018