नए साल के जश्न में डूबा देश,पर्यटन स्थल हुए फुल

नई दिल्ली। गोवा हो या मुबंई..देश का होर कोना नये साल के जश्न में डूब गया है। सर्द मौसम में नये साल का गर्मजोशी के साथ इस्तकबाल की हर किसी ने तैयारी कर ली है। लोग जहां घर में टीवी पर स्पेशल प्रोग्राम का मजा ले रहे है तो वहीं दूसरी और सभी पर्यटन स्थल सैलानियों के हुजूम से पटे पड़े है।
बात सैलानियों के सबसे पसंदीदा स्थलों में से एक गोवा की करें तो..यहां कसीनों आने वाले लोगों की संख्या में पिछले साल की तुलना में 40 फीसदी बढ़ गई है। सैलानी शाम से ही समुद्र के तटों पर पार्टी करने में मशगूल दिखे। इन सैलानियों में अधिकतर भारतीय हैं.
पर्यटन मंत्री मनोहर अजगोंवकर ने गोवा आने वाले सैलानियों की संख्या को ‘‘शानदार’ करार दिया. उन्होंने कहा, ‘‘ हम पर्यटकों के आने से खुश हैं और सैलानी नव वर्ष का जश्न सुरक्षित तरीके से और आनंद से मना सकें इसके लिए सभी प्रबंध किए गए हैं.’’ खासतौर पर अपतटीय कसीनों को कल खत्म हुए इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक (ईडीएम) से फायदा हुआ है।