विदेश
मां और पत्नी ने पाक जेल में बंद कुलभूषण जाधव से मुलाकात की

पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव ने आज अपनी मां और पत्नी से मुलाकात की। आधिकारिक जानकारी के अनुसार यह मुलाकात करीब 35 से 40 मिनट चली। । पाकिस्तान ने भारतीय कैदी कुलभूषण जाधव की शीशे की स्क्रीन के पीछे से अपनी पत्नी और मां से बात करती हुई तस्वीरें जारी कीं। । इस मुलाकात के बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की ओर से एक प्रेस कान्फ्रेंस की गई, जिसमें कुलभूषण जाधव की एक वीडियो दिखाई गई। वीडियो में जाधव इस मुलाकात के लिए पाक अधिकारियों का धन्यवाद कहते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान शीशे के पार मुलाकात पर पाक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने जवाब दिया कि सुरक्षा कारणों से ऐसा किया गया था। जाधव की परिवार के साथ इस मुलाकात पर देशभर की मीडिया की नजरें थीं। जाधव करीब 22 महीने बाद अपने परिवार से मिले।
25 December, 2017