GST रिटर्न नहीं भरने वाले हो जायें तैयार,मिलेगा नोटिस

दिल्ली। जीएसटी रिटर्न फाइल नहीं करने वालों के खिलाफ केंद्र अब सख्ती के मूड में है। शुरुआती दौर में नरम रुख रखने के बाद केंद्र सरकार अब जीएसटी उन व्यापारियों को नोटिस भेजने की तैयारी में है, जो निर्धारित समय पर जीएसटी रिटर्न दाखिल नहीं कर रहे हैं। केंद्र ने फील्ड में तैनात अप्रत्यक्ष कर अधिकारियों को इस बावत कार्रवाई करने को कहा है। जानकारी के मुताबिक केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) की अध्यक्ष वनजा एन सरना ने टैक्स अफसरों को पत्र लिखा है।
सीबीईसी अध्यक्ष ने यह निर्देश वित्त सचिव हसमुख अढिया की अध्यक्षता में नौ दिसंबर को जीएसटी संग्रह में गिरावट पर विचार के लिए बुलाई गई बैठक के बाद दिया है। हाल के महीनों में जीएसटी संग्रह में कमी आई है। खासकर अक्टूबर के लिए जीएसटी संग्रह तकरीबन 83 हजार करोड़ रुपये रहा है। यह आंकड़ा सितंबर के लिए जीएसटी संग्रह की तुलना में करीब 10 फीसद कम है। इसी को देखते हुए ही सरकार जीएसटी के क्रियान्वयन में सख्ती बरतने में जुट गई है।