एमपी बोर्ड परीक्षा का पहला दिन,ग्वालियर में पुलिस ने डंडे मारकर खदेड़ा

ग्वालियर। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा आज सुबह 8:30 बजे से 11:30 बजे तक चली। पहला पेपर हिंदी विशिष्ट का था। इस साल हायर सेकंडरी परीक्षा में करीब सवा सात लाख परीक्षार्थी शामिल हो रहे है। इस बार परीक्षा केंद्रों पर लोहे की पेटी रखी गई। पेटी इसलिए रखी गई, ताकि अगर किसी परीक्षार्थी के पास नकल पर्ची या अनुचित साधन आदि है तो वह परीक्षा शुरू होने के पहले इस पेटी में डाल दे। मंडल ने इस बार जांच अभियान में भी सख्ती करेगा। खास बात यह है कि परीक्षा के दौरान अगर परीक्षार्थी के पास स्विच ऑफ मोबाइल भी मिलता है तो भी उस पर नकल का मामला बनेगा।
वहीं मंडल की परीक्षा के पहले दिन स्टूडेंट तो एक्जाम देने पहुंचे। उनके साथ पेरेंट्स और दोस्त भी पहुंच गए। कुछ दोस्तों ने उत्साह में आकर नकल कराने की भी कोशिश करने लगे। यह देखकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्वयं थानेदार ने डंडे बरसाकर लोगों को एक्जाम सेंटर से भगाया। मुरार के थाना प्रभारी ने खुद ही डंडा हाथ में लिया और लोगों में डराने की कोशिश की। इसके बाद भी लोग एक्जाम सेंटर से हटने के लिए तैयार नहीं थे। आखिरी में मुरार टीआई ने खुद ही डंडे मारकर एक्जाम सेंटर में एकत्र हुए लोगों को खदेड़ना शुरू कर दिया। कुछ युवकों में डंडे भी पड़ गए।