आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को रेड़ी टू ईट नाश्ता
दतिया | राज्य शासन के निर्देशों के तहत जिले की समस्त ग्रामीण एवं शहरी परियोजना की आंगनबाड़ी केन्द्रों में 03 से 06 वर्ष के बच्चों को स्वसहायता समूह के माध्यम से सुबह का ताजा पके नाश्ते के स्थान पर रेडी-टू-ईट नाश्ता प्रदाय किया जायेगा। इस संबंध में जो आदेश जारी किए है उसके अनुसार स्वसहायता समूह द्वारा दिए जाने वाले रेडी-टू-ईट नाश्ते एवं भोजन की दर एवं प्रोटीन, कैलोरी की मात्रा पूर्ववत रहेगी। रेडी-टू-ईट के रूप में पौष्टिक सूजी-बेसन लड्डू, रागी लड्डू, नमकीन मठरी अलग-अलग दिवस में दी जायेगी। स्वसहायता समूह द्वारा साप्ताहिक रूप से आवश्यक मात्रा में रेडी-टू-ईट नाश्ता निर्धारित मात्रा में तैयार करप्रत्येक सोमवार को आंगनबाड़ी केन्द्र स्थल पर भेजा जायेगा। एगमार्ग वाले सीलबंद डिब्बों में मिलने वाले खाद्य तेल यथासंभव मूंगफली तेल का इस्तेमाल किया जायेगा। यह जानकारी कार्यक्रम अधिकारी श्री बीएल विश्नोई द्वारा दी गई है यदि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्धारित मात्रा एवं निर्धारित दिन के हिसाब से नाश्ता नहीं दिया गया तो उसके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।